भूस्खलन से बाधित नहीं होगी बदरीनाथ यात्रा, सड़क को मलबे से दूर रखेगी टनल
निकट भविष्य में भूस्खलन या अन्य ऐसी आपदा बदरीनाथ यात्रा की राह में अवरोध नहीं बन पाएंगी। बदरीनाथ हाइवे पर पाताल गंगा भूस्खलन जोन, जहां अवरोध सबसे अधिक उत्पन्न होता है, यहां 150 मीटर लंबी हाफ टनल का निर्माण किया जा रहा है। इसे इस तरह बनाया जा रहा है कि भूस्खलन होने की स्थिति में मलबा टनल के ऊपर से ग…